प्रतीक चौहान. रायपुर. आयुष्मान कार्ड से इलाज की फाइल अप्रूवल कराने के लिए स्टेट नोडल एजेंसी में पदस्थ महिला डॉक्टर द्वारा संबंधित डॉक्टर से फाइल अप्रूवल करने के एवज में 2-2 हजार रूपए की डिमांड करने वाली खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद स्टेट नोडल एजेंसी ने लल्लूराम डॉट कॉम से कार्रवाई के लिए प्रमाण मांगे हैं.

 लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद प्रमाण संबंधित डॉक्टर (पीड़ित) की अनुमति से स्टेट नोडल एजेंसी को सौंप दिए गए है. जिस डॉक्टर ने संबंधित डॉक्टर को फाइल अप्रूवल के लिए डील करने पहले फोन और फिर मैसेज किया उनका नाम डॉ माधुरी कृष्णानी बताया जा रहा है.

इस संबंध में डॉ माधुरी से भी उनका पक्ष लेने लल्लूराम डॉट कॉम ने फोन किया और लल्लूराम के पास मौजूद डिलिंग के सबूत दिखाने की बात कही. जिसपर डॉ माधुरी का कहना था कि उन्होंने कोई डील के लिए फोन नहीं किया है और न ही मैसेज किया है और वो ऑफिस में है इसलिए उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.

ये है डॉ माधुरी और संबंधित डॉक्टर के बीच हुई बातचीत के वाट्सअप प्रमाण इस चैट में लल्लूराम डॉट कॉम ने गोपनीयता रखते हुए अस्पताल का नाम ब्लर कर दिया है. हालांकि स्टेट नोडल एजेंसी को बिना ब्लर किए हुए बातचीत के प्रमाण वाट्सअप में उपलब्ध करा दिए गए है. ALSO READ: ये था लल्लूराम डॉट कॉम का पूरा खुलासा…. CG BREAKING NEWS: स्टेट नोडल एजेंसी के ऑडिटर आयुष्मान की फाइल अप्रूवल करवाने सीधे मांग रहे 2-2 हजार रूपए… शिकायत IMA से, लेकिन मामला IMA की प्राथमिकता में नहीं…