
शिवम मिश्रा, रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई. पांच घंटे तक चली इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, शिव डहरिया समेत कई विधायक मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया, छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार के लिए संभागीय बैठक के बाद अब बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने रणनीति बनाई जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार रणनीतियों पर चर्चा हो रही है. भविष्य में किस तरह कार्य करें, किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएं, अलग-अलग विषयों पर विस्तार से चर्चा हो रही है.

मरकाम ने बताया, 26 तारीख से बस्तर से बूथ चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसमें सभी बड़े नेता प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघे समेत संगठन प्रभारी सभी अलग-अलग बूथों में जाएंगे. हमारी बूथ कमेटियां बनी है, उनकी समीक्षा करेंगे और वहां दिनभर हम लोग बैठकर चर्चा करेंगे. हम जनता की बात सुनेंगे. एक वृहद कार्ययोजना कांग्रेस पार्टी संगठन के माध्यम से बना रही है, ताकि दमदारी से 2023 का चुनाव में लड़ सके.
26 को बस्तर संभाग का करेंगे दौरा
कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने बताया, 26 तारीख को हम बस्तर संभाग में जाएंगे. 28 तारीख को दुर्ग संभाग के सभी विधानसभा के सभी बूथों में जाने का प्रयास करेंगे. 30 तारीख को बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा के सभी बूथों में पहुंचने का प्रयास करेंगे. एक विधानसभा में ढाई सौ बूथ है. इसमें हम छोटे बड़े नेता पहुंचेंगे. हर विधानसभा में एक बड़े नेता पहुंचेगा. कोई मंत्री होगा तो कोई जिम्मेदार पदाधिकारी होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक