राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष को राष्ट्रगान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना तब भारी पड़ गया, जब पत्रकारों ने उनसे पलटकर एक सवाल पूछ दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रगान के लेखक का नाम पूछने पर वह बगल झांकने लगे. जिसका वीडियो वायरल हो गया. वहीं कांग्रेस ने BJYM के प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा है.

दरअसल, BJYM के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में बीजेपी सरकार आने के बाद लोगों ने आदर के साथ राष्ट्रगान गाना शुरू किया है. सिनेमाघरों में पहले राष्ट्रगान गाया जाता था. देश में बीजेपी सरकार आने के बाद लोगों ने आदर के साथ राष्ट्रगान गाना प्रारंभ किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रगान गाने के नियम भी बता रहे थे. वहीं मौके पर किसी पत्रकार ने उनसे राष्ट्रगान के रचयिता का नाम पूछ दिया. जिसके बाद पवार अगल-बगल झांकने लगे और पास में बैठे साथियों से पूछने लगे.

इसे भी पढ़ें ः हिस्ट्रीशीटर बब्लू पंडा की हत्या, जुए के फड़ को लेकर हुआ विवाद, पुलिस पर खड़े हो रहे ये सवाल

वैभव पवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वैभव पवार ने फुसफुसाते हुए तुरंत पीसी में बैठे साथी नेताओं से पूछा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा है न. धीरे से जवाब आया रविन्द्र नाथ टैगोर. इसके बाद वे तुरंत सामने पत्रकारों की ओर देखते हुए बोले रविन्द्र नाथ टैगोर.

इसे भी पढ़ें ः यहां महिला डॉक्टर ने वार्ड बॉय को रसीद दिया थप्पड़, हुई निलंबित, जानिए क्या है मामला

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस भी पीछे नहीं रहने वाली थी. कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए हांथोहाथ लपक लिया. कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने वीडियो को ट्विवटर पर ट्वीट किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ”भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष को नहीं पता, राष्ट्रगान के लेखक का नाम लेखक का नाम पूछने पर झांकने लगे बगले, नहीं बता पाए नियम. राष्ट्रवादी होने का पाखंड करने का पाठ सिर्फ भाजपा में ही पढ़ाया जाता है, वैभव पवार पाखंड की पाठशाला के नए छात्र है.”

इसे भी पढ़ें ः छिंदवाड़ा दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने सिंधिया को बताया हरल्ले नेता, कहा- वे पार्षद का भी नहीं जीत पाएंगे चुनाव

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ 15 अगस्त के मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा देशभर में आजादी का अमृत उत्सव मनाने का फैसला लिया है. BJYM ने इस दिन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर सामूहिक राष्ट्रगान का आह्वान किया है. इस मौके पर मंडल स्तर तक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर एमपी BJYM के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!