रायपुर. बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेसवार्ता कर कहा, 90 में से 85 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 85 प्रत्याशियों में आदिवासी समाज से 3 प्रत्याशी, 10 अनुसूचित जाति से और 31 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग से हैं. वहीं 14 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. 43 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे. इस बार 34 युवा प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं.

लोरमी विधानसभा से अरुण साव को टिकट दिया गया है. वे अभी बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. अरुण साव ने प्रेसवार्ता में कहा, परिवर्तन यात्रा के बाद प्रदेश में परिवर्तन की हवा चल रही है. नवजवानों में आक्रोश है. खुशहाल छतीसगढ़ अब आगे बढ़ेगा. इसके लिए बीजेपी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी. भूपेश सरकार से छुटाकरा मिलेगा.

साव ने कहा, नशे का कारोबार बंद हो, गांव शहर का विकास हो, नवजवान के सपने साकार हो, माताएं बहने सुरक्षित रहे,
किसानो के जीवन में खुशहाली आए, इन सब मुद्दों को लेकर हम चुनावी मैदान में उतरेंगे. 5 सीटों में अभी भी प्रत्याशियों के नाम जारी नहीं हुए हैं. उन स्थानों पर जल्द घोषणा की जाएगी. कोई पेंच नहीं फसा है. सूची को लेकर विरोध जैसे कोई बात नहीं है.
अधकारिक सूची जारी नहीं हुई थी. कार्यकर्ता अपनी बात रखने आ रहे थे. नए युवा को मैदान में उतारा है. जनता का आशीर्वाद प्रत्याशियों को मिलेगा.

कांग्रेस के बयान पितृपक्ष में सूची जारी होगी, इस पर साव ने कहा, कांग्रेस सनातन हमें न सिखाये. सनातन का विरोध करने वाले लोग हैं. आज तक सूची जारी नहीं कर पाए. उनके प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी ने तारीख का एलान किया पर जारी नहीं कर पाए.
तारीख पर तारीख दे रहे. ये सनातन हमको न सिखाये. साव ने कहा – जीतने योग्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव घोषणा पत्र में हम अपनी बात कहेंगे. पूर्ण बहुमत से bjp की सरकार बनेगी.