
अमित पाण्डेय, डोंगरगढ़. दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को शुरु हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज छठवें दिन मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ पहुंची. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. डोंगरगढ़ पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने माता बम्लेश्वरी का पूजन किया. इसके बाद भाजपा की रैली छीरपानी पहुंची, जहां भाजपा की आम सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, जनता का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग इस यात्रा को मिल रहा है. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा. यहां कमल खिलेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने बताया कि दो परिवर्तन यात्राएं निकली है. आज डोंगरगढ़ में जो परिवर्तन यात्रा आई है वह 12 सितंबर को दंतेश्वरी मैया के आशीर्वाद लेकर दंतेवाड़ा से प्रारंभ हुई है. यात्रा का छटवां दिन आज समाप्त हुआ है. इन 6 दिनों में जो यात्रा को रिस्पांस मिला है जनता का आशीर्वाद मिला है और जिस प्रकार से लोगों का हुजूम सहभागी बना है, मैं यह कह सकता हूं कि यात्रा को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है. परिवर्तन की हवा पूरे छत्तीसगढ़ में बह निकली है.

साव ने कहा, दूसरी यात्रा जशपुर से 15 तारीख को मां खोडिया रानी का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ हुई है. वह यात्रा भी सफलतापूर्वक चल रही है और निश्चित रूप से जनता का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग इस यात्रा को मिल रहा है. अब तक का जनता का आशीर्वाद मिला है, इससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा. छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ खुशहाली की और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा.
देखें वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक