रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने ललन प्रताप सिंह को सरगुजा जिला और बाबूलाल अग्रवाल को सूरजपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.

सरगुजा के जिला अध्यक्ष बने ललन प्रताप सिंह

ललन प्रताप सिंह ने अपनी राजनीति की शुरुआत अपने घनिष्ठ मित्र स्वर्गीय रवि शंकर त्रिपाठी के साथ शुरुआत की थी. पार्टी में ना रहते हुए भी वह स्वर्गीय रवि शंकर त्रिपाठी के साथ रहा करते और पार्टी के कार्यों में शामिल हुआ करते थे. उन दिनों लल्लन प्रताप सिंह और स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी की बहुत ही घनिष्ट मित्रता थी. सूत्रों की माने तो ललन प्रताप सिंह को भारतीय जनता पार्टी में लाने का श्रेय उन्हें को जाता है. छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद प्रथम निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 2005 में नगर निगम में सभापति का दायित्व संभालने वाले ललन प्रताप सिंह का व्यवहार शुरू से ही लोगों के प्रति और पार्टी के प्रति बहुत ही अच्छा रहा है. ललन प्रताप सिंह ने दो बार पार्षद का चुनाव लड़ा एक में वह विजई हुए तो वहीं दूसरी बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

अंबिकापुर के पूर्व महापौर प्रबोध मींस का कहना है कि संगठन में वह वरिष्ठ नेता रहे हैं पर 2005 के उनके महापौर के कार्यकाल में उन्हें सभापति की उपाधि दी गई थी. जिनका उन्होंने बहुत ही निष्ठा के साथ निर्वहन किया था. वो रवि शंकर त्रिपाठी के बिजनेस पार्टनर भी रह चुके हैं. वह दोनों की साथ की पार्टनरशिप होने की वजह से दोनों में मित्रता भी काफी अटूट थी और उन्हें पार्टी में वरिष्ठ नेता का दर्जा भी प्राप्त था. उन्हें पार्टी में लाने का श्रेय स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी को जाता है.