रायपुर। छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव सरदार गुरुचरण सिंह होरा का टेनिस एसोसिएशन के साथ यूनियन क्लब की ओर से सम्मान किया गया. अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम के निर्माण में योगदान और ब्रिक्स टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किए जाने पर होरा को सम्मानित किया गया है.

यूनियन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में यूनियन क्लब अध्यक्ष और टेनिस संघ महासचिव होरा को शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से आए खेल प्रेमियों, खेल प्रशासक व वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ियों ने टेनिस के प्रति उनके योगदान की सराहना की. इस अवसर पर प्रदेश टेनिस कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा ने साथ 75 प्लस आयु के टेनिस खिलाड़ी कैलाश दीक्षित और रामावतार जैन ने उन्हें टेनिस संघ की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर गुरुचरण सिंह होरा ने टेनिस एकादमी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री ने राशि की कमी नहीं होने दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में प्रदेश टेनिस संघ खेल युवा कल्याण विभाग से एमओयू करके इस टेनिस स्टेडियम को संचालित किया जाएगा. इसके साथ ग्रेंड स्लैम विनर व डेविस कप खिलाड़ियों जैसे रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस, जीशान अली, नंदन बल जैसे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन प्रप्त करने की कोशिश करेगा.

इस अवसर पर यूनियन क्लब के सचिव गिरीश देवांगन, कोषाध्यक्ष डॉ अतुल शुक्ला, प्रदीप मथानी, राज थोरानी, राजेश वासवानी के साथ क्रीड़ाधिकारी संजय शुक्ला ,डॉ रिंकू तिवारी, डॉ कर्मिष्ट शम्भरकर, वॉलीबाल संघ के रविन्द्र बागी, टेनिस संघ के सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान, सुशील बलानी, सुनील सुराना, सीनियर टेनिस प्रशिक्षक राजेश मिश्रा, तुषार माण्डलेकर, लुकेश नेताम, ज्योति सिंह सहित सीनियर खिलाड़ी खड़गबहादुर सिंह, आरसी मेश्राम, जीएन प्रधान, हेनरी एवम रोहिन सेंटियागो, प्रदेश के यंग टेनिस प्लेयर ख़िरमन तांडी, अथर्व बलानी, साक्षी एवम मिली चुग, संस्कृति तायल मौजूद रहे.