CG NEWS : पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. प्रदेश भाजपा संगठन ने आज अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया है. आदिवासी नेता विष्णुदेव साय प्रदेश अध्यक्ष पद पर थे, जिन्हें हटाकर अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष का कमान दिया गया है. इस राजनीतिक बदलाव को प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव ने आदिवासी समाज के लिए निराशाजनक बताया है.

जनक ध्रुव ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा कर भाजपा पर सीधा हमला बोला है. जनक ध्रुव ने कहा कि, राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों के सच्चे हितैषी होने का भाजपा जितना भी स्वांग रच ले पर आज विश्व आदिवासी दिवस के दिन किए गए बदलाव से भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ गया है. आदिवासियों के विशेष महत्व के दिन भाजपा के इस तोहफे को आदिवासी कभी नहीं भूल पाएंगे.

जनक ध्रुव ने आगे बताया कि प्रदेश में पौने 3 करोड़ की आबादी है, जिसमें सर्वाधिक 90 लाख यानी कुल आबादी का 31 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी हैं. जब तक भाजपा सत्ता में थी तब तक उन्हें आदिवासी अच्छे लग रहे थे पर अब उनके आंखों की किरकिरी बन गए हैं.

जनक ध्रुव ने आरोप लगाया कि, महामहिम द्रोपदी मुर्मू के आड़ में आदिवासियों के साधने के केवल ढोंग रचा गया था. दरअसल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ओड़िशा में अपनी पैठ जमाना चाहती है. जनक ध्रुव ने ये भी आरोप लगाया है कि पावर और पैसों के दम पर कुछ राज्यो में भाजपा ने अपनी सरकार की बहाली करवा लिया, पर जहां क्षेत्रीय दलों का वर्चस्व है ऐसे राज्यो में इनकी तरकीब काम नहीं आती. ऐसे में जातिवाद का टर्म्स खेला गया था. लेकिन आज छतीसगढ़ में किए बदलाव से समस्त आदिवासियों के भावना को ठेस लगा है. समय आने पर आदिवासी इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.