रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी में लेटलतीफी को लेकर बीजेपी प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है. रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह समेत भारी संख्या में बीजेपी नेता हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी ने प्रदेश में एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू करने पर आपत्ति जताई है. किसानों को ठगने का कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है. बीजेपी ने 2500 रुपये में धान खरीदी जल्द शुरू करने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम गूंगी बहरी भूपेश सरकार को जगायेंगे. किसानों को सरकार ने ठगा है. 15 नवम्बर से धान खरीदी को आगे बढ़ाकर एक दिसबंर से शुरू करना किसानों के साथ अन्याय है. प्रदेश व्यापी आन्दोलन से हम सरकार को मजबूर कर रहे हैं. हम इस आंदोलन के जरिये सरकार को चेतावनी दे रहे हैं यदि सरकार नहीं सुनी तो प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का फैसला कांग्रेस ने केंद्र से पूछकर नहीं लिया था. दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से समय मांगना, राष्ट्रपति से समय मांगकर सरकार नौटंकी कर रही है. बीजेपी किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है.

भूपेश बघेल को घमंड आ गया- रमन सिंह

डॉ रमन सिंह ने कहा कि ये धरना चेतावनी के तौर पर है कि अब किसानों का मज़ाक उड़ाना बंद करें. सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल को इतना घमंड आ गया है कि वो पूछ रहे हैं कि डॉ रमन कौन है. भगवान का नाम इतनी बार नहीं लेते भूपेश जितना डॉ रमन को याद करते हैं. किसान परेशान है, इसलिए हमें सड़क पर आने की ज़रूरत पड़ी है.