शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 से 25 जून को जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल राजधानी भोपाल से अभियान की शुरुआत करेंगे। जीपीएस अस्पताल से सुबह 9:00 बजे अभियान शुरू होगा। इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहेंगे। 

दो आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज: अस्पताल में शराब पीकर स्टॉफ की हाथापाई, SP ने की कार्रवाई

पोलियो सुरक्षा चक्र बनाये रखने के लिए 23 से 25 जून तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिवसीय अभियान में 27 हज़ार 371 पोलियो बूथ में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जाएगी। इसके साथ ही 1,237 ट्रांजिट टीम विशेष क्षेत्रों में पोलियो ड्राप अभियान के लिए गठित की गयी हैं। हाई रिस्क एरिया के लिए 6,130 और माइग्रेटरी क्षेत्र के लिए 455 मोबाइल टीम का गठन किया गया है।

BIG BREAKING: सिवनी गोवंश हत्या पर CM मोहन का बड़ा एक्शन, कलेक्टर और एसपी को हटाया, संस्कृति जैन होंगी सिवनी जिले की नई कलेक्टर

अभियान के द्वितीय और तृतीय दिवस 27,271 टीम घर-घर जाकर छूट गये बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करेंगी। प्रदेश में अभियान के लिये 1 करोड़ 45 लाख पोलियो डोज़ की व्यवस्था की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m