जांजगीर-चांपा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने सदस्य शशिकांता राठौर एवं अर्चना उपाध्याय की उपस्थिति में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में 25 प्रकरणों की सुनवाई किया. महिला आयोग के समक्ष जिले में महिला उत्पीड़न से संबंधित 25 प्रकरण सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया गया था, जिनमें से 13 प्रकरण का निपटारा किया गया है.
एक मामले में ग्राम खरौद की महिला ने सामाजिक बहिष्कार की शिकायत की थी. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने समाज के सदस्यों को समझाया, जिसके बाद उन्होंने यह माना कि महिला का सामाजिक बहिष्कार ना कभी हुआ था, ना किया गया था.
इस मामले में अध्यक्ष ने कहा कि समाजिक बहिष्कार अपराध है. समाज में जागरुकता आ गई है. किसी भी व्यक्ति को समाजिक बहिष्कार कर प्रताड़ित नहीं किया जा सकता है. डॉ किरणमयी नायक ने महिला का सामाजिक सदस्यों के साथ फोटो प्रकाशित करवाने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि भविष्य में महिला को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. महिला को भविष्य में किसी भी प्रकार के समाजिक बहिष्कार से संबंधित समस्या होने पर न्यायालय जाने की स्वतंत्रता देते हुए प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया.
इसे भी पढ़ें – कमेटी निकालेगी आदिवासी समाज की समस्या का हल: सीएम भूपेश ने कहा- आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
2 प्रकरणों में भरण पोषण के निर्देश
वहीं, डभरा क्षेत्र की एक महिला ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शिकायत दर्ज कर बताया है कि वह अपने एक बच्चे के साथ पति से अलग रह रही है. आयोग द्वारा समझाइस देने पर उनके पति ने पत्नी और बच्चे के भरण-पोषण के लिए 7 हजार रुपए प्रतिमाह देने के लिए सहमत हुए. यह राशि आवेदिका के बैंक खाते में भुगतान होने पर अगली सुनवाई में मामला नस्तीबद्ध करने की निर्देश दिए हैं. इसी तरह एक अन्य प्रकरण में पति-पत्नी विवाद से संबंधित मामले में आयोग की समझाइश पर पति ने पत्नी के भरण पोषण के लिए 5 हजार रूपए प्रतिमाह देने के लिए राजी हो गए और दादा-दादी के पास रह रहे बच्चों से माह में दो बार मिलने की अनुमति आवेदिका को दी गई है.
एक मामले में निलंबित महिला सैनिक द्वारा किए गए शिकायत पर सुनवाई में दोनों पक्षों को सुना गया. महिला आयोग की अध्यक्ष ने निलंबन बहाली के संबंध में आवेदिका को पत्र लिखने का सुझाव दिया. आवेदिका ने न्यायालय के समक्ष प्रकरण दर्ज करने की बात कही है. इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्रकरण नस्तीबद्ध करने के निर्देश दिए. ग्राम कोसा की एक महिला ने थाना मुलमुला में झूठी शिकायत दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिया था. आयोग की अध्यक्ष ने साक्ष्य एवं गवाहों के विस्तृत विश्लेषण के लिए न्यायालय को सक्षम मानते हुए प्रकरण नस्तीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं.
ग्राम मुड़पार की एक महिला की प्रताड़ना की शिकायत पर आयोग की अध्यक्ष ने थाना प्रभारी सारागांव को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. एक आवेदिका द्वारा स्वेच्छा से शिकायत वापस लेने पर प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया. इसी प्रकार पति-पत्नी विवाद से संबंधित एक अन्य प्रकरण में थाना में एफआईआर दर्ज होने के कारण मामला नस्तीबद्ध किया गया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
एक अन्य मामले में आवेदिका ने पिता के मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आवेदन दिया था. दोनों पक्षों के सुनने के बाद आयोग की अध्यक्ष ने मामले में नस्तीबद्ध करने का निर्देश दिया है. अध्यक्ष ने बताया कि आवेदिका के पिता प्रशिक्षण उपरांत सेवा में नियुक्त नहीं हुए थे. विभागीय अधिकारी ने जानकारी दी कि संबंधित व्यक्ति का सर्विस रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. इस पर अध्यक्ष ने अनुकंपा नियुक्ति का औचित्य समाप्त हो जाने पर प्रकरण नस्तीबद्ध करने का निर्देश दिया.
आयोग की अध्यक्ष ने की मीडिया से चर्चा
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओं की जागरुकता के लिए मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की शुरुआत सभी जिलों में की जा रही है. पीड़ित महिलाओं के सहयोग के लिए सभी जिलों से दो-दो अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसके लिए जिले में उपलब्ध डीएमएफ मद का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मरक्षा के लिए मार्शलआर्ट का भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष में 1475 प्रकरणों की सुनवाई की गई है. इनमें से 400 से अधिक मामलों को निपटारा किया गया है. इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक