सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. आज से नगर निगम बीरगांव में महतारी न्याय रथ भ्रमण करेगी. बीरगांव नगर निगम के लिए मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, निगम महापौर नन्दलाल देवांगन सहित बीरगांव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने कहा कि, मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ में एलईडी स्क्रीन से लघु फिल्में दिखाई जा रही है. रथ के साथ अधिवक्तागण और आयोग के अधिकारी कर्मचारी भी साथ रहते हैं. पीड़ित महिलाओं के शिकायत पर तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है.

आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ महिला आयोग की गतिविधियों, महिलाओं के संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों का संरक्षण, शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार तथा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ तैयार कर भेजा जा रहा है. जिससे प्रदेश के सभी जिलों के विकासखण्डों में आयोग की गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. साथ ही आयोग द्वारा हैशटैग भी बनाया गया है जो इस प्रकार है-

1. महिला मन ल मिले सम्मान इहि म हवें हमर शान.

  1. बात हे अभिमान के, महिला मन के सम्मान के.

यह पहल छत्तीसगढ़ की महिलाओं को विधिक संरक्षण और अधिकारों के प्रति जागरुक करने 16 अगस्त से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ शहर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर रही है. अभी तक रायपुर शहर में सरस्वती स्कूल पुरानी बस्ती, नयापारा, दानी गर्ल्स स्कूल, शालेम स्कूल, तेलीबांधा स्कूल, बीपी तिवारी स्कूल, मधु पिल्ले स्कूल, त्रिमूर्ति नगर चौक, जागृति नगर स्कूल पारा, खमतराई, नारी निकेतन, शासकीय बालिका गृह, शासकीय हाई स्कूल रामनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनता कॉलोनी, कृष्णा नगर, भवानी नगर में भ्रमण कर लिया है.