दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस को लेकर मचे सियासी संग्राम और गहलोत सरकार पर गहराते संकट के बादल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पीएल पुनिया का एक बड़ा बयान सामने आया है. एएनआई से बातचीत में पीएल पुनिया यह बोल बैठे के सचिन पायलट बीजेपी में हैं ! पुनिया का यह बयान राष्ट्रीय मीडिया में बड़ी हेडलाइन बन गई है.

मैंने कहा- सचिन पायलट को बीजेपी नहीं जाना चाहिए

हालांकि जब पीएल पुनिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत की तो उन्होंने ऐसा कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. पुनिया कहा कि मैंने यह कहा है कि सचिन पायलट को बीजेपी नहीं जाना चाहिए. सचिन पायलट ने खुद बीजेपी में जाने से इंकार किया है. फिर मैं ऐसी बात कैसे कह सकता हूँ ?

वैसे पुनिया को सुनते वक्त ऐसा लगता जैसे वे ज्योतिरादित्य का नाम लेते-लेते सचिन पायलट का नाम ले बैठे. शायद पुनिया की जुबान फिसल गई. दरअसल पीएल पुनिया से यह सवाल किया गया था कि ज्योतिरादित्य ने कहा है कि सचिन पायलट की कांग्रेस में उपेक्षा हो रही है. इसी सवाल के जवाब में पीएल पुनिया यह बोल बैठे कि सचिन पायलट बीजेपी में हैं..।

सुनिए पीएल पुनिया का वो बयान जो एएनआई को उन्होंने दिया है-