Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute: जिले में मस्जिद के सर्वे को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई, जिसमें 3 युवकों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं SP के पैर में गोली लगी है. CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शहर के कई इलाकों में दंगे की स्थिति बनी हुई है. मामले में करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच मामले को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम और सांसद कंगना रनौत का बयान सामने आया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यूपी उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता बौखला गए हैं. संभल जिले में हुई हिंसा के पीछे उन्हीं का हाथ है. मैं योगी आदित्यनाथ सरकार और यूपी पुलिस से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करना चाहूंगा जो यहां हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
‘एक हैं तो सेफ हैं’ और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का महत्व साफ दिखता है- कंगना
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि ‘यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सिर्फ संभल ही नहीं बल्कि हमारे देश में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां हिंदू प्रवेश नहीं कर सकते. ऐसे इलाकों में लोग शरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहे हैं और शरणार्थियों को फर्जी पहचान पत्र दिए जा रहे हैं. हमारा जो ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का मंत्र हैं उसका महत्व हमें साफ-साफ दिखता है. हमें अपने देश में एकजुट रहना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें