कुंदन कुमार, पटना। जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं और जदयू मंत्री अशोक चौधरी पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर अशोक चौधरी ने पीके के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानी का केस भी किया है। बावजूद इसके आज सोमवार को भी प्रंशात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फिर से अशोक चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीके के आरोपों पर उनकी बेटी और समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
शांभवी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
शांभवी चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, स्पेशली जब चुनाव आता है, तो आरोप और प्रत्यारोप हर समय हर किसी के ऊपर लगता है। यह कोई नहीं बात नहीं है। उन्होंने कहा कि, जो आरोप प्रशांत किशोर मेरे पिताजी और मेरी मदर पर लगाया है। दोनों लोग अपना-अपना पक्ष दे चुके हैं। उन्होंने जो आरोप लगाया है, उसका कोई आधार नहीं है। यह सब बेबुनियाद है और सारे आरोप झूठे हैं।
पीके ने किया पर्सनल अटैक- शांभवी
शांभवी चौधरी ने कहा कि, आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने (पीके) पर्सनल अटैक किए हैं। उन्होंने मेरे ससुर जी और सासू मां का भी नाम लिया है। उन्होंने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्सनल अटैक किया है, ससुर जी के बारे में बारे में और सासू मां का भी नाम उन्होंने लिया है ट्रस्ट के बारे में भी उन्होंने बोला है। हमारे ससुर और सासू मां राजनीतिक परिवार से नहीं है, जो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देंगे। शांभवी ने कहा कि, ट्रस्ट में कुछ भी गलत नहीं हुआ है, बोलने को बहुत कुछ बोल सकते हैं, लेकिन हम इधर से बोलेंगे। वह उधर से बोलेंगे इसका कोई अंत नहीं होगा, जहां तक ट्रस्ट का बात है ट्रस्ट अपना पक्ष रखेगी। पहले भी हम लोग मीडिया में आ चुके हैं, जो आरोप लगे वह बेबुनियाद और झूठे हैं।
PK ने अशोक चौधरी को दिया अल्टीमेटम
प्रशांत किशोर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक चौधरी को चेतावनी दी है कि वे अगले 7 दिनों के भीतर मानहानि का कानूनी नोटिस औपचारिक रूप से वापस लें, अन्यथा उनके नाम पर कथित रूप से जुड़ी 500 करोड़ की और अवैध संपत्तियों का खुलासा किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि पिछले एक महीने में 20,000 करोड़ से अधिक के ठेके जारी किए गए, जिनमें प्रत्येक ठेके पर 0.5% कमीशन की मांग की गई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें