नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर कर्नाटक के श्रृंगेरी से बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जीवराज ने गौरी लंकेश को लेकर विवादित बयान दिया है. विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो आज वह जिंदा होतीं. विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश जिस तरह से लिखती थीं वो बर्दाश्त के बाहर था.
विधायक ने कहा कि हमने देखा है कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में कई आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई है. अगर गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो वह ज़िंदा होतीं. गौरी मेरी बहन जैसी हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने हमारे खिलाफ़ लिखा, वो स्वीकार नहीं किया जा सकता है.’ कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की मंगलुरु में बाइक रैली पर पुलिस ने रोक लगाई थी जिसके बाद जीवराज कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.