लखनऊ. पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से भारतीय प्रशंसकों के बीच निराशा देखी जा रही है. इन सबके बीच बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से सांसद करण भूषण सिंह का विनेश फोगाट को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, यह देश के लिए नुकसान है. फेडरेशन इस पर विचार करेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है.

बता दें कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अधिक वजन होने की वजह से वो डिसक्वॉलीफाई हो गई हैं. विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं. आज रात उन्हें गोल्ड मेडल मैच खेलना था, लेकिन बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. लिहाजा उन्हें ओलंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित करार दिया.

वहीं इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं आज की हार दुख देती है काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.