रायपुर- प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक ननकीराम कंवर ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर मिक्की मेहता प्रकरण में जांच करने की मांग की है. साथ ही एडीजी मुकेश गुप्ता की भूमिका पर कार्रवाई की मांग किया. ननकीराम कंवर से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विधायक है तो मिलेंगे ही. जो उन्होंने पत्र दिया है उसका परीक्षण किया जाएगा. बहुत सारे पत्र मिलते रहते हैं, जो गलत होगा उसका विधि के अनुसार कार्रवाई होगी.

आईएएस अधिकारियों द्वारा निर्देश जारी होने के बाद भी संपत्ति का डिटेल दिए जाने को लेकर कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने दीजिए उसके बाद मंत्रालय के बैठूंगा, तो इसे देखूंगा. पूर्व सीएम रमन सिंह द्वारा डीजीपी को चलाऊ कहे जाने को लेकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नियम कानून की बात वो कर रहे जो न नियम को मानते थे न संविधान को. न्यायालय की बात को भी नहीं मानते थे. वो अब कानून की बात करने लगे हैं.