मध्य प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Cheif Jitu Patwari) के बाद एक और कांग्रेसी नेता के बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. ये बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रतलाम से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया (Congress Candidate kantilal Bhuria) ने दिया है. दरअसल, गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए भूरिया ने पार्टी द्वारा प्रस्तावित ‘महालक्ष्मी योजना’ को लेकर एक अजीबोगरीब दावा कर दिया. उनके इस दावे पर विवाद खड़ा हो गया.
भूरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने ‘न्याय पत्र’ (घोषणा पत्र) में महालक्ष्मी योजना का जिक्र किया है. इसके तहत हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवार की महिलाओं को हम 1 लाख रुपये सालाना देंगे और जिसकी दो बीवियां होंगी उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे.
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया गुरुवार को सैलाना में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंच से उन्होंने कहा, ‘हमारा घोषणापत्र हर महिला को 1 लाख रुपये देने का वादा करता है. यह उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा. जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, वे दोनों इस योजना के अंतर्गत आएंगी.’
बीजेपी ने कांतिलाल भूरिया के बयान बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर एक विशेष समुदाय के तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया पर मंच से बहुसंख्यक हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया. वहीं राज्यसभा सांसद और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार महिलाओं को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं.
13 मई को चौथे चरण का चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले, दूसरे तीसरे चरण (1st, 2nd and 3rd Phase Voting) की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण (3rd Phase of Lok Sabha Elections 2024) में मंगलवार को 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान समाप्त हो गया है. चौथे चरण (4th Phase Voting) का मतदान 13 मई को होगा. कांग्रेस (Congress) अब चौथे चरण की तैयारी में जुट गई है. मध्य प्रदेश (Lok Sabha Election in Madhya Pradesh) में भी 8 सीटों पर चुनाव होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक