शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। एमपी में मिली करारी हार को लेकर उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को मिलकर विचार करने की जरूरत है। सिर्फ मौजूदा प्रदेश नेतृत्व पर जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे देश की मांग है कि राहुल गांधी पूरी कमान संभाले ताकि आने वाले प्रधानमंत्री बने।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश में हार को लेकर कहा कि अफसोसजनक परिणाम आए हैं। अन्य राज्यों की तरह एमपी में परिणाम नहीं आए, बड़े दुख की बात है। विधानसभा चुनाव के बाद हमें बेहतर करने की उम्मीद थी। 7 से 8 सीटों पर अच्छा किया जा सकता था, लेकिन इस बार और बड़ी निराशा हाथ लगी है।

PCC चीफ जीतू पटवारी देंगे इस्तीफा! मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप सकते हैं त्याग पत्र

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर नेता, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री सभी को विचार करना चाहिए। वर्तमान में जो प्रदेश नेतृत्व है उस पर पूरी जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को काम करने के लिए सिर्फ 6 महीने मिले। कांग्रेस हर महिला तक नहीं पहुंच पाई। प्रदेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सभी इस पर रणनीति बनाएं। आने वाले चार साल बहुत मेहन करने की जरूरत हैं।

हनीट्रैप में फंसे मंत्री के OSD: बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 2 करोड़, कई बड़े रसूखदारों को बना चुकी है शिकार

वहीं राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की उठ रही मांग को लेकर जयवर्धन ने कहा कि वे हमारे नेता है। कांग्रेस पार्टी को कई राज्यों में अच्छी जीत मिली है। देश में बेहतर आंकड़ा सामने आया हैं। यह राहुल गांधी की भारत जोड़ो और न्याय यात्रा की मेहनत का परिणाम है। पूरे देश की मांग है कि राहुल गांधी पूरी कमान संभाले ताकि आने वाले प्रधानमंत्री बने।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H