Bihar Politics: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पटना दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बेगूसराय में कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ में शामिल हुए. पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल वापस पटना पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान बचाओ सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए बीजेपी और एनडीए की सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. जदयू नेता संजय झा और ललन सिंह ने कांग्रेस सांसद के इस पदयात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राहुल बताए कि कब पलायन हुआ?

जदयू सांसद संजय झा ने पटना में मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, राहुल गांधी बताएंगे न कि पलायन कब हुआ, जब यहां कांग्रेस राजद की सरकार थी, सारे इंडस्ट्री के लोग चले गए, स्टूडेंट चले गए तो बताएंगे ना पलायन कब हुआ नीतीश जी ने तो बहुत सारा काम करके जो पलायन हो रहा था उसको रोक दिया, अब रिवर्स माइग्रेशन होगा अब जो काम शुरू हुआ है या इंडस्ट्री लगेगी, लेकिन यह बताना चाहिए कि पलायन कब हुआ, कब किसने अन्याय किया बिहार पर. यहां कुछ भाषण देकर चले जाना है, कोई स्कीम है उनके पास? जब सरकार थी तो क्यों नहीं पालयन रोका.

‘कांग्रेस की सरकार में हुआ था भागलपुर दंगा’

संजय झा ने आगे कहा कि, पूछिए राहुल गांधी जी से की सबसे बड़ा दंगा कब हुआ बिहार में? कांग्रेस की सरकार थी भागलपुर दंगा हुआ, उनके साथ 15 साल सरकार बने तो दंगा पीड़ितों के साथ न्याय क्यों नहीं हुआ? नीतीश कुमार जी का इंतजार क्यों करना पड़ा? आज भागलपुर में जो दंगा पीड़ित थे उनको मंथली पेंशन मिलता है, यह उनका ट्रैक रिकॉर्ड है, कब्रिस्तान की घेराबंदी हो या एक दिन कर्फ्यू नहीं लगा, यह सारी चीज रिकॉर्ड पर है.

बिहार में कहीं कर्फ्यू नहीं- ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी राहुल गांधी के बिहार दौरे बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, बिहार में कहीं कर्फ्यू नहीं है, जहां मन करे वहां राहुल गांधी यात्रा करें, यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है. राहुल गांधी पहले रोजगार के बारे में पता करें, नीतीश कुमार के शासनकाल में कितने लोगों को रोजगार मिला इसका आंकड़ा राहुल गांधी इकट्ठा करें. संविधान की धज्जिया उड़ाने वाले लोग संविधान लेकर घूमने का फैशन बना रहे हैं. जनता ने मन बना लिया उनके घूमने से कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- ‘तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो’, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी का बड़ा बयान, सावरकर को लेकर कही ये बात