Patna Encounter: पटना पुलिस ने आज मंगलवार (08 जुलाई) की तड़के सुबह हुए मुठभेड़ में राजा नाम के एक हथियार सप्लायर मारा गया. इसी ने चार जुलाई को पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर को हथियार मुहैया कराया था. पटना एनकाउंटर को लेकर बिहार में अब सियासत भी देखने को मिल रही है. एनडीए पक्ष के नेता पुलिस की इस कार्रवाई पर अपने सरकार की पीठ थपथपाते हुए विपक्ष पर हमलावर हैं.
ठोकाई शुरू हो गई है- मांझी
पटना एनकाउंटर पर जीतन राम मांझी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि, “अपराधिक घटनाओं का मतलब यह थोड़े ना है कि अपराधियों के डर से हम शासन राक्षसों के हाथ में सौंप दें. यह वह बिहार नहीं जहां माफिया मुख्यमंत्री निवास से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवातें थे. यह नया बिहार है, जहां अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई है.”
जीतन राम मांझी ने आगे तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि, “वैसे हम कुछ कहेंगें तो कहेगा सब कि मांझी बहुत बोलता है. खैर, खेमका साहब के हत्या में शामिल शूटर ने साबित कर दिया कि, तेजस्वी यादव के लोग तकरीबन हर अपराधिक वारदातों में शामिल होतें हैं, जिनका इलाज भी शुरू हो गया है.”
कई सच छुपा लेता है एनकाउंटर- मनोज झा
वहीं, गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में एनकाउंटर पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि, “एनकाउंटर कई सच छुपा लेता है. कई बार सत्य का भी एनकाउंटर हो जाता है. पूरे तार पता चलने चाहिए. बिहार का कोई ज़िला नहीं है, जहां प्रतिदिन हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं न हो रही हों. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.”
ललन सिंह ने लालू राज का दिया उदाहरण
वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, “कोई घटना घटती है तो मुख्यमंत्री कार्रवाई करते हैं, या बयान देते हैं? कार्रवाई का परिणाम दिख रहा है. तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के कार्यकाल को याद करें, जहां अपहरण का उद्योग चलता था, हर महीने कोई न कोई नरसंहार होता था. गोपाल खेमका हत्याकांड में आज सारे अपराधी पकड़े गए. लालू यादव के राज में कौन सी कार्रवाई होती थी?”
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News : 24 घंटे में 9 हत्याएं, बिहार के चार जिलों में खूनी हिंसा, लोगों का कहना है कब थमेगा क्राइम?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें