हेमंत शर्मा, इंदौर: विधानसभा 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर हमला बोले हुए हैं. अब उन्होंने अधिकारियों को लेकर भी टिप्पणी की है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जिसे वे फोन करें और काम नहीं हो. उनका टिकट फाइनल होते ही अधिकारियों की नींद उड़ गई है.

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय चुनावी प्रचार के तहत एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘चिंता ना करें. काम होगा, विकास होगा और कार्यकर्ता का सम्मान होगा. 10-12 सालों से इंदौर से बाहर था इसीलिए कोई हस्तक्षेप नहीं करता था. लेकिन अब इंदौर वापस आ गया हूं. विधानसभा 1 के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा. जब भी आप किसी काम से सरकारी ऑफिस जाओगे तो अधिकारी आपको सम्मान देगा.

कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पर भी निशाना साधा. कांग्रेस विधायक की तुलना उन्होंने तुलना सूर्पनखा से कर दी.

उन्होंने कहा कि ‘सूर्पनखा ने भगवान राम की खूबसूरती को देकर अपना रूप बदलकर उन्हें रिझाने की कोशिश की थी. जब वह लक्ष्मण जी के पास गई तो लक्ष्मण जी ने उनकी नाक काट दी’.

MP को मिली पहली एयरोपोनिक लैब की सौगात: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया भूमिपूजन; कांग्रेस ने बताया धोखा और छलावा

‘ऐसे ही कोई बहरूपिया भागवत कथा , धार्मिक आयोजन के नाम पर आपके पास आए तो उनकी नाक मत काटना. चुनाव वाले दिन सब लोग बीजेपी को वोट डालना तो उस बहरूपिये की नाक अपने आप कट जाएगी’.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का जवाबी हमला

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भी जवाबी हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि घमंड तो रावण का भी नहीं चला, कैलाश विजयवर्गीय का क्या चलेगा? वे किसी को कुछ नहीं समझते हैं क्षेत्र की जनता को क्या समझेंगे. नवंबर में कैलाश विजयवर्गीय को जनता घर भेजेगी.