कुख्यात माफिया डॉन ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की दलील, मैं पूर्व उप राष्ट्रपति के खानदान से हूं, ऐसा-वैसा आदमी नहीं हूं
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद विधायक और उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने खुद को पंजाब से यूपी की जेल में ट्रांसफर किए जाने का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट में दिए एक हलफनामे में अंसारी ने कहा कि उसके परिवार ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में काफी बड़ा योगदान दिया है। उसके परिवार के सदस्य हामिद अंसारी देश के उपराष्ट्रपति तक रह चुके हैं। उस पर उत्तर प्रदेश सरकार अपराधी होने का गलत टैग लगा रही है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने की याचिका दाखिल की है। उत्तर प्रदेश की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आरएस रेड्डी की पीठ से कहा कि अंसारी की संलिप्तता वाले कई गंभीर अपराध के मामलों की सुनवाई राज्य में चल रही है और पंजाब सरकार कुख्यात अपराधी का समर्थन कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर एक याचिका मेंं पंजाब के जेल अधिकारियों को तत्काल अंसारी को जिला जेल बांदा को सौंपने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।