Bihar News: बिहार चुनाव को लेकर कल गुरुवार को राजधानी पटना में महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई थी. बैठक में महागठबंधन घटक दल के कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को चुना गया है. इसे लेकर अब सियासत भी खूब देखने को मिल रही है. जहां, एक ओर सत्ता पक्ष के लोग यह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव को इस बार महागठबंधन मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया है. वहीं, अब इसे लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘कॉर्डिनेटर नहीं ऑर्डिनेटर हैं तेजस्वी’

दिलीप जायसवाल ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, वे (तेजस्वी यादव) कॉर्डिनेटर नहीं ऑर्डिनेटर हैं. कांग्रेस ने बड़े अच्छे तरीके से उनके गले में पेंच फंसा दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस बिहार में झोला टांगने वाली पार्टी रह गई है. तेजस्वी यादव कांग्रेस को उससे भी नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं.

तेजस्वी को समन्वयक बनाने पर मांझी का बयान

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, INDIA गठबंधन की बैठक हुई है और उसमें तेजस्वी यादव को समन्वयक बनाया गया है. इन लोगों में एकता नहीं है. सब लोग चाह रहे हैं कि वो मुख्यमंत्री का चेहरा हों. NDA में सत्ता की, कुर्सी की लड़ाई नहीं बल्कि विकास की लड़ाई है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा विकास करें?

राजद तेजस्वी को बता रही सीएम कैंडिडेट

बता दें कि कल हुई महागठबंधन की बैठक में सीएम कैंडिडेट को लेकर तो कोई फैसला नहीं लिया गया. लेकिन राजद अब भी तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट बता रही है. वहीं, दल के साथी नेता मुकेश सहनी भी कह रह हैं कि, हम लोग तेजस्वी के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि कांग्रेस अभी भी सीएम फेस के सवालों पर चुनाव के बाद देखने की बात कर रही है.

वहीं, आज पटना में पत्राकारों से बातचीत करते हुए राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि,जैसे पूर्व दिशा से सूर्य का उगना एक यूनिवर्सल ट्रुथ है, वैसे ही तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री चेहरा होना सत्य है.

ये भी पढ़ें- ‘…खुद लातों के भूत’, AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान CM योगी को लेकर दिया विवादित बयान, UP से लेकर बिहार तक मच सकता है सियासी बवाल