Bihar News: RJD सांसद मनोज झा ने NMCH में चूहे द्वारा मरीज के पैर की उंगलियां कुतरने की घटना पर तंज कसा है. राजद सांसद ने कहा कि, बिहार के चूहों में अद्भुत क्षमता विकसित हो गई है. वे शराब पी लेते हैं, पहाड़ खोद डालते हैं. आखिर ये चूहे हैं या डायनासोर?

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पटना के NMCH में भर्ती मरीज अवधेश कुमार के पैर की पांच उंगलियों को चूहे ने कुतर डाला. नालंदा के रहने वाले अवधेश हड्डी रोग विभाग में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि, वह अपने टूटे हुए पैर का इलाज कराने के लिए कुछ दिन पहले NMCH आए थे. इलाज के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया.

शनिवार को बुखार और ड्रिप चढ़ने के कारण उन्हें नींद नहीं आ रही थी. देर रात अनजाने में नींद लग गई. सुबह जब नींद खुली तो पैर की उंगलियों में जलन महसूस हुई. देखने पर पता चला कि उंगलियों से खून बह रहा था और बेड खून से सना था. बाद में पता चला कि चूहे ने उनकी पांचों उंगलियां कुतर डालीं.

‘मंगल पांडे ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल किया’

NMCH की इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पटना के (NMCH) नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे तो उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया. इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था, लेकिन किसी पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई.

उन्होंने लिखा कि, अंदरखाने RSS/BJP के CM उम्मीदवार बन इतरा कर घूम रहे अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हमारे द्वारा 17 महीने के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर सुधारी-संवारी गयी स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बदहाल कर दिया है. अब स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर है.

2005 से पहले ई सब होता था जी?

तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर पाता, जहां अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए वो मरीजों का क्या इलाज करेगा? अचेत मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखा बता दिया जाएगा कि मरीज की उंगलियां चूहे ने नहीं बल्कि करोड़ों की अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन द्वारा उसके ऑपरेशन के ज़रिए कुतरी गयी है. फिर CM बोलेंगे कि 2005 से पहले ई सब होता था जी?

ये भी पढ़ें- समाज के तानों को दरकिनार कर अपनी नाबालिग बहू को लेकर स्कूल पहुंची सास, समाज के लिए स्थापित किया नया आदर्श, VIDEO हो रहा वायरल