रायपुर. मणिपुर में दो युवतियों को निर्वस्त्र कर घुमाने और सामूहिक दुष्कर्म किए जाने को लेकर नेताओं का प्रतिक्रिया सामने आ रही है. मंत्री अनिला भेड़िया ने मणिपुर घटना को लेकर कहा कि पूरा देश देख रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को शर्म भी नहीं आ रही है. महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं. स्मृति ईरानी सड़क पर उतरती थी, अब सड़क पर उतरो ना. पीएम के पास महिलाओं की सुरक्षा के लिए समय नहीं है. पीएम के पास विदेश जाने की फुर्सत है, लेकिन महिलाओं के सुरक्षा की बात करने का समय नहीं है.

वहीं मणिपुर घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जिस प्रकार की घटना हुई है, निश्चित रूप से दुर्भाग्यजनक है, शर्मनाक है. इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस के लोग पीएम पर टिप्पणी करते हैं, तो पहले छत्तीसगढ़ को देखना चाहिए. विधानसभा के सामने नग्न प्रदर्शन हो रहा है. पहले अपने घर को संभाल लें, अपने-अपने प्रदेश की चिंता करें, मणिपुर तो बहुत दूर है.

चंदेल ने कहा कि लोग अपनी मांगों को लेकर नग्न प्रदर्शन कर रहे और आपने सबको अपराधी बना दिया. जो आपके खिलाफ बोलेगा. छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र नहीं है, प्रजातंत्र जिंदा नहीं है, आपातकाल है क्या ? आपातकाल लगाने की घोषणा करा दीजिए. पहले अपने घर को देखें, यहां लोग जल रहे हैं.