इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक जलसे में शामिल होने आए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर मौलाना सज्जाद नोमानी ने “ज्ञानवापी” मामले को लेकर कहां की किसी भी मसले का हल बैठकर बातचीत से निकाला जा सकता है। मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा अगर 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये बात में अकेला नहीं बोला रहा हूं , देश के कई बुद्धिजीवी जर्नलिस्ट, नेता यह बात महसूस कर रहे है।
स्कूली बच्चों को बांटने बाहर से मंगवाई यूनिफार्म, स्वसहायता समूह की महिलाओं को मिली थी बनाने की जिम्मेदारी, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जब संविधान के रहते हुए संविधान के खिलाफ इतनी व्रजी हो रही है। कल ही सुप्रीम कोर्ट का एक जजमेंट आया है। इलेक्टोरल बॉन्ड्स उन्होंने क्या कहा है कि असंवैधानिक है, इसका क्या मतलब है की संविधान के होते हुए इसके खिलाफ सरकार कानून बना रही है । जब ये लोग संविधान ही बदल दिया जायेगा तो आप किसी थाने में अपनी शिकयत लेकर नही जा सकते है किसी कोर्ट में नहीं जा सकते। संविधान बदल जाएगा ये मैं अकेला नहीं बल्कि देश के हजारों बुद्धिजीवी लोग ये बात महसूस कर रहे हैं की संविधान को बदल देंगे ये लोग। मौलाना नोमान ने किसान आंदोलन को लेकर कहा की जो किसान इस इस देश को खिलाते हैं अगर वही किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर आए , भारत बंद का नारा दे रहे हैं तो यह कोई अच्छी बात नहीं है।
MP में भाजपा ज्वाइनिंग अभियान: 300 कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता BJP में हुए शामिल, पूर्व मंत्री ने दिलाई सदस्यता
मौलाना सज्जाद नोमान ने कहा कि मैं देश के कोने-कोने में जा रहा हूं और इस लिए जा रहा हूं कि अगर देश में नफरत, खौफ और डर की फीजा , कुछ लोग नफरत करें कुछ लोग डराए, इस तरह माहौल आगे बढ़ता रहा तो मुल्क तरक्की नहीं कर सकता। देश में जिन लोगों ने इन्वेस्टमेंट का वादा किया था वह लोग वापस लौट गए हैं। देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन अपना पैसा लेकर मुल्क से बाहर जा रहे हैं। ये बहुत बड़ी मुल्क के लिए बद किस्मत है। उसकी वजह नफरत और खौफ का माहौल है, ऐसा माहौल रहेगा तो कोई भी अपनी पूंजी इस मुल्क में नहीं लगाएगा।
हॉस्टल में छात्रा के सुसाइड का मामला: दहशत में अन्य छात्राओं का भी पलायन, अधीक्षिका ने साधी चुप्पी
हम लोग इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि ये माहौल आगे न बढ़ाने पाए और सब एक दूसरे से प्यार और मोहब्बत के साथ रहे। दोनों में गलतफहमियां दूर हो आपस में बातचीत हो दोनों ही किसी के बहकाबे में ना आए प्यार मोहब्बत भाईचारे के साथ रहे । मुस्लिम समाज में एक तबका ऐसा भी है जो डर-डर के अपना जीवन गुजर रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए यह मुल्क सबका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक