रायपुर- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने आज प्रदेश अध्यक्ष चयन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. इसमें न तो वे हस्तक्षेप करेंगे और न ही किसी को करना चाहिए. गौरतलब है कि टीएस सिंहदेव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव तक पार्टी कमान भूपेश बघेल के पास रहनी चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
दरअसल पीएल पुनिया दो दिन के छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने पहले दिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के साथ वन टू वन बैठक की. पुनिया ने कहा कि सभी मोर्चा और संगठनों को कार्यकारिणी में विस्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बैठक में इन सभी के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की. टिकट के मसले पर उन्होंने कहा कि जो जीतने लायक होगा टिकट उसे ही मिलेगी. संगठन सर्वे करा रही है. इसके अलावा ब्लॉक और बूथ से नाम मंगाकर उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे.