शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया है. विधानसभा में आज मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. विधानसभा में पहली बार पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद व विधायक प्रह्लाद पटेल ने भी विधानसभा में शपथ ली.

कमलनाथ के राजनीतिक भविष्य पर जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान, कहा- खड़गे तय करेंगे वरिष्ठ नेताओं की भूमिका

विधानसभा में पहली बार पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जब मैं पहली बार सांसद बना था. अटल बिहारी वाजपेई ने कुछ बातें कही थी. अपनी सीट पर बैठना. पूरे समय सदन में रहना. पहली बार विधानसभा सदन में पहुंचा. अपने राजनीति अनुभव के मुताबिक सबसे निवेदन करता हूं. सत्ता हो या विपक्ष जो भी हो सीखने का काम बंद न करें. सदन में सभी की सुनें.

मंत्रिमंडल विस्तार पर भगवानदास सबनानी का बयान, कहा- जल्द तस्वीर होगी साफ; कांग्रेस बोली- BJP करती है यूज एंड थ्रो

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि भोजन के अंतराल के लिए सदन उठना है. हम सब की जिम्मेदारी है, उसे समय कोरम का संकट पैदा ना हो. व्यवस्थित चर्चा हो और प्रदेश को लाभ मिले. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव के हिसाब से बीच सदन में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होता, बाकी देखी क्या होता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus