वाराणसी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” कहे जाने वाले बयान पर पंच दशनाम जूना अखाड़े के प्रेम गिरी महाराज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ‘ममता बनर्जी हमेशा से सनातन विरोधी रही हैं, उन्होंने हमेशा तुष्टीकरण के लिए क्या नहीं कहा है. उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि सनातन धर्म न कम हुआ है और न ही कम होगा. ऐसे बयानों से आपकी छवि सुधरेगी नहीं, बल्कि लोग आपको सनातन धर्म के खिलाफ समझेंगे. ऐसे बयान देने से उनकी छवि अच्छी नहीं होगी, बल्कि लोग आपको नफरत की दृष्टि से देखेंगे.’

बता दें कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर विवादस्पद टिप्पणी की है. बंगाल विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ (Mrityu Kumbh) में बदल गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) पर निशाना साधते हुए हालिया भगदड़ का हवाला दिया था. उन्होंने कहा था कि VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : ‘ममता को मोहर्रम और मौलाना पसंद’, केशव मौर्य का ‘मृत्युकुंभ’ वाले बयान पर पलटवार, बताया विक्षिप्त मानसिकता; नितिन अग्रवाल बोले- माफी मांगनी चाहिए

मैं कभी किसी धार्मिक मामले को भड़काने की बात नहीं करती- ममता

सीएम ममता ने कहा था कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब सांप्रदायिकता के बारे में बोलना या किसी धर्म के खिलाफ भड़काना नहीं है. आप एक विशेष धर्म को बेच रहे हैं. मैंने यहां कुछ वीडियो देखे हैं, उन्होंने (विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी) कहा कि वह हिंदू धर्म के बारे में बोल रहे हैं और इसीलिए उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया है. मैं कभी भी किसी धार्मिक मामले को भड़काने की बात नहीं करती.