संभल. जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. शहर के कई इलाकों में दंगे की स्थिति बनी हुई है. मामले में करीब 20 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर हो रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस, सपा और आजाद समाज पार्टी के नेताओं के बयान सामने आए हैं.
‘जज ऐसे फैसले देने लगें तो ये लोग पूरे देश में आग लगा देंगे’
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने संभल हिंसा को लेकर कहा कि “एक बार सर्वे हो चुका था, तो सुबह 6 बजे डीएम को क्या जरूरत थी जाने की. जज ने किसी के पक्ष में कोई फैसला नहीं सुनाया. अगर जज ऐसे फैसले देने लगें तो ये लोग पूरे देश में आग लगा देंगे.”
इसे भी पढ़ें : BREAKING : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज, सपा विधायक का बेटा भी आरोपी, दंगाइयों को भड़काने का इल्जाम
पुलिस ने इलाके में दंगा भड़काया- इमरान मसूद
संभल हिंसा पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि “संभल में जो हुआ वह बेहद दुखद है. लड़कों पर सीधी गोली चलाई गई, जिससे भयावह स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने इलाके में दंगा भड़काया, जिससे हिंसा और बढ़ गई.”
पुलिस, प्रशासन और सरकार तीनों की विफलता- चंद्रशेखर
नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद ने कहा कि “संभल की घटना में 4 लोगों की जान गई. हिंसा किसी चीज का हल नहीं है. हर हिंसा के पीछे कोई कारण होता है, उसे जानना जरूरी है. लगातार किसी धार्मिक स्थल पर बार-बार अपना आधिपत्य दिखाने और उसे अपने हिस्से में लेने की कवायत चल रही है वो अच्छी नहीं है. ये पुलिस, प्रशासन और सरकार तीनों की विफलता है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें