दिल्ली। मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को उप चुनाव के लिए सभी दलों ने ताकत झोंक दी है। खासकर भाजपा के लिए चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान चर्चा में आ गया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश में कल मतदान होना है। इसके लिए 25 से अधिक सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया। इस बीच एक चुनावी सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को कुत्ता कह डाला। सिंधिया ने कहा कि हाँ मैं कुत्ता हूँ और जनता मेरी मालिक है। सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा के बीच ये बयान दिया।

सिंधिया ने कहा कि अशोक नगर में कमलनाथ आये थे। कमल नाथ जी ने मुझे कुत्ता कहा। अगर उन्होंने मुझे कुत्ता कहा तो वह सुन लें। हाँ, मैं कुत्ता हूं क्योंकि जनता मेरी मालिक है, जिसकी मैं सेवा करता हूं। हाँ, मैं कुत्ता हूं क्योंकि जनता मेरी दाता है। मैं जनता के प्रति वफादार हूं। हां, मैं कुत्ता हूं क्योंकि कोई मेरे मालिक की तरफ ऊँगली उठाए, मालिक जनता से भ्रष्टाचार करेगा तो ये कुत्ता उसे काट खाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिंधिया का ये बयान बेहद चर्चा में है।