Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक हिरासत में लिया था. कल गुरुवार को पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने कल कांटी थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान पूरा थाना परिसर रणक्षेत्र में बदल गया था.

SHO और दो अन्य अधिकारी निलंबित

ज़िला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद कांटी थाने के एसएचओ और दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने यह दावा किया है कि, चोरी के एक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में पुलिस की ओर से गिरफ़्तार किए गए शिवम कुमार ने लॉकअप के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इस मामले पर मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि, सीसीटीवी के फुटेज देखने से पहली बार में यही लगता है कि शिवम ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि, जांच में हमने यह पाया है कि पहरा देने वाले पदाधिकारी, कॉन्सटेबल और थानाध्यक्ष की लापरवाही प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रही है, जिसपर तीनों को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का घूस लेते हुए 2 दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार