Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने NMCH में चूहे द्वारा मरीज के पैर की उंगलियां कुतरने की घटना पर तंज कसा है. आज बुधवार (21 मई) को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. हमने वीडियो जारी किया है. अस्पताल में चूहा घुस रहा है. लोगों को बेड नहीं मिल पा रहा है. माफिया बेड बेचने का काम कर रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग को गंभीरता से काम करना चाहिए. अस्पतालों का भी दौरा करना चाहिए. हमने 700 डॉक्टरों जो कभी अस्पताल नहीं आते थे, उन्हें बर्खास्त किया था. आजतक ऐसा कभी नहीं हुआ है. हमने काम किया था. अभी भी कई सरकारी अस्पतालों में लोग नहीं हैं.

मंगल पांडे बताएं कि ये सब क्या हो रहा है?

वहीं, तेजस्वी की बहन और राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि, अस्पतालों को लेकर आए दिन मामले आते रहते हैं. अस्पतालों की व्यवस्था सही नहीं है. गरीबों को सही समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, दवाइयां नहीं मिल पाती. अभी खबर आई है कि एक मरीज की 4 उंगलियां चूहे खा गए. ये किस प्रकार की व्यवस्था है? मंगल पांडे बताएं कि ये सब क्या हो रहा है? वे बताएं कि ये किस प्रकार की व्यवस्था है?

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पटना के NMCH में भर्ती मरीज अवधेश कुमार के पैर की पांच उंगलियों को चूहे ने कुतर डाला. नालंदा के रहने वाले अवधेश हड्डी रोग विभाग में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि, वह अपने टूटे हुए पैर का इलाज कराने के लिए कुछ दिन पहले NMCH आए थे. इलाज के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया.

शनिवार को बुखार और ड्रिप चढ़ने के कारण उन्हें नींद नहीं आ रही थी. देर रात अनजाने में नींद लग गई. सुबह जब नींद खुली तो पैर की उंगलियों में जलन महसूस हुई. देखने पर पता चला कि उंगलियों से खून बह रहा था और बेड खून से सना था. बाद में पता चला कि चूहे ने उनकी पांचों उंगलियां कुतर डालीं.

ये भी पढ़ें- दुखद: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, अस्पताल के बाहर ई- रिक्शा में महिला को हुआ प्रसव