Bihar Voter Revision: बिहार में SIR (Special Summary Revision) को लेकर जहां एक ओर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है और जानबूझकर गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। इस बीच SIR को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बयान सामने आया है।

पूरे भारत को बंद करने की जरूरत- पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, 51 लाख मतदाता जिसे हटाने की बात हो रही है यह आंकड़ा कहां से आया? आप जो अखराब में आंकड़े दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आधार कार्ड, राशन कार्ड की मान्यता नहीं होगी, आप किस आधार पर ये सब कर रहे हैं? बताइए, SIR पर सरकार बोलने को तैयार नहीं है? क्या ये लोग जनता से ऊपर हैं?

उन्होंने कहा कि, ये जो धृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं, हमें पूरे भारत को बंद करने की जरूरत है। सभी पार्टी को सारे काम छोड़कर इस पर ध्यान देना चाहिए। सदन में बैठकर क्या करेंगे? जब सदन में एक ही पार्टी को भेजने की प्रक्रिया बन रही है और कोई दूसरी पार्टी नहीं रहनी चाहिए।

बिहार का एक भी वोटर नहीं हटना चाहिए- तेजस्वी

वहीं, आज मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के बाहर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “कौन उपराष्ट्रपति बनेगा, कौन हटा है। यह हमारा विषय नहीं है। हमारा विषय यह है कि बिहार का एक भी वोटर नहीं हटना चाहिए। यह उससे बड़ा मुद्दा है।”

ये भी पढ़ें- बिहार में SIR के दौरान चौंकाने वाला खुलासा! 18 लाख मृत लोग अब भी ‘जिंदा’ मतदाता, 7 लाख डुप्लीकेट नाम आए सामने