मनीषा त्रिपाठी, भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए है। कुछ एजेंसिस के सर्वे में बीजेपी को बहुमत, तो वहीं कुछ सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनते दिखाई दे रही है। इसे लेकर नेताओं के बयान (प्रतिक्रिया) भी सामने आ रहे है। भोपाल सांसद ने 150 सीटें जीतने का दावा किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि एमपी में बीजेपी की सरकार बन रही है।
सांसद ने किया 150 सीट जीतने का दावा
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एमपी में 150 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम पाल रही है, लेकिन सरकार को बीजेपी की बनेगी। वहीं शहडोल में पटवारी की हत्या के मामले में कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है। आरोपियो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और दंड मिले।
अंजू को लेकर कही ये बात
अंजू के पाकिस्तान से ग्वालियर वापस लौटने पर सांसद प्रज्ञा ने कहा कि यह विक्षिप्त मानसिकता के लोग है, जो देश के लिए हानिकारक है, जो पार्टी आतंकवादियों के साथ वहीं ऐसे लोगों को आश्रय देती है। मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान को सीएम बनाए जाने के सवाल पर प्रज्ञा ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह तो संगठन तय करेगा, जो सर्वमान्य है। पार्टी में हर नेता पहले कार्यकर्ता है।
सत्य की होगी जीत- प्रज्ञा ठाकुर
एमपी विधानसभा चुनाव के प्रचार में नज़र न आने पर कहा कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में चल रही फास्ट ट्रैक कोर्ट की कार्रवाई के कारण लगातार मुंबई जाना पड़ता था। यही वजह है कि पार्टी ने इस बात को समझा और मुझे प्रचार में नहीं उतारा। बस अब फैसले की घड़ी है और मुझे विश्वास है सत्य की जीत होगी।
जनता के आशीर्वाद से बनने जा रही बीजेपी सरकार- सिंधिया
एग्जिट पोल पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में बनने जा रही है।
मंत्री कुशवाह बोले- एग्जिट पोल में नजर आया जनता का विश्वास
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि जनता का विश्वास एग्जिट पोल में नजर आ गया है। तीन दिसंब को रिजल्ट में साफ दिख जाएगा। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। दिग्विजय और कमलनाथ के सरकार बनाने के दावे पर कहा कि दावे करने से कुछ नहीं होता है, 3 दिसंबर को दावे धरे रह जाएंगे।
MP में Exit poll के आंकड़े आने के बाद कमलनाथ ने कहा- देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं…
CM फेस के सवाल से बचने नजर आए भारत सिंह
भारत सिंह ने जेपी नड्डा के ग्वालियर दौरे को लेकर कहा कि नेताजी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मजबूत हो रही है। उनका स्वागत करने का अवसर मिला है। ग्वालियर के लिए खुशी की बात है। क्या जेपी नड्डा ग्वालियर में CM फेस को लेकर खास रणनीति बना सकते है ? मंत्रीजी इस सवाल को टालते नजर आए। उन्होंने कहा कि इसके लिए चुनाव परिणाम का इंतजार कीजिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक