मऊ. बिजली मंत्री एके शर्मा का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे एक कार्यक्रम में थे और इसी बीच बिजली चली गई थी. इसे लेकर उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पहले बिजली आने पर खबर बनती थी, अब 4 मिनट जाने पर चर्चा होती है.

बता दें कि गुरुवार को ही मंत्री का एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक कार्यक्रम के दौरान बिजली चली गई थी. इस कार्यक्रम में मंत्री मौजूद थे और अचानक लाइट चली गई. अंधेरे में उन्हें टॉर्च की रोशनी में अपना फुटवियर तक तलाशना पड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. बिजली व्यवस्था को लेकर अक्सर सरकार की उपलब्धियों और चुनौतियों पर बहस होती रहती है और मंत्री का यह बयान उसी संदर्भ में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : दीपक तले अंधेरा! ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गुल हो गई बत्ती, संबोधन के वक्त ही चली गई लाइट, दो अधिकारी सस्पेंड

अधिकारी और इंजीनियर निलंबित

ये मामला मामला 27 मार्च का है. जहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री पहुंचे थे. हनुमान घाट मंदिर पर घाटों के पुनर विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई. जिसके बाद टॉर्च और फ्लैश की रोशनी में कार्यक्रम हुआ. इस बात को उच्च स्तर पर विद्युत विभाग ने गंभीरता से लिया और जिम्मेदार विद्युत कर्मचारियों पर सख्त ऐक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया इस कड़ी कार्रवाई में संबंधित उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.