रायपुर. सारनाथ एक्सप्रेस में हुई फायरिंग मामले में बयान सामने आया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (बिलासपुर) साकेत रंजन ने बताया कि आज सुबह 5.45 बजे सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग जा रही थी. उसमे उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ़ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी. जिसमें 4 कांस्टेबल और एक सब इन्स्पेक्टर शामिल थे.
रायपुर में S2 कोच ट्रेन से उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से संभवतः एक्सीडेंटली गोली चल गई. यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और यह गोली उनके शरीर से निकाल कर ऊपर कि बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई. इस घटना से कांस्टेबल का निधन हो गया. जबकि यात्री को राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी कन्डिशन स्टैबल है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें