हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के कोरोना संक्रमितों के लिए एक राहत भरी खबर है. शहर में जनता के लिए ड्राइव थ्रू कोविड टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में दो ड्राइव थ्रू कोविड टेस्ट सेंटर शुरू किए गए हंै.

नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान पर ड्राइव थ्रू सुविधा केंद्र शुरू 

नगर पालिका निगम ने प्राइवेट लैब के साथ मिलकर नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान पर ड्राइव थ्रू सुविधा केंद्र तैयार किए है. खास बात यह है कि यह टेस्टिंग सेंटर टोल प्लाजा सिस्टम की तर्ज पर काम करेंगे. पहले एक लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर क्यू आर कोड जनरेट होगा. कार चालक इस क्यू आर कोड के जरिए वाहन से बाहर निकले बगैर टेस्टिंग करवा सकेंगे. एडवांस रजिस्ट्रेशन होने पर सैपलिंग में महज 3 मिनट का समय ही लगेगा. जबकि 24 घंटे के भीतर मोबाइल मेसेज के जरिए रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति को भेज दी जाएगी.

Read More : खाली टैंकर से 10 सिलेंडर गैस बचाने की कलेक्टर के टेक्निक की सीएम ने की सराहना, कहा- अन्य कलेक्टर भी अपनाएं खंडवा का मॉडल

यहां 700 रुपये के शुल्क में सुरक्षित तरीके से कोविड टेस्ट हो रहे

दो पहिया और तीन पहिया वाहन चालकों को भी इसी प्रक्रिया के तहत शामिल कर कम समय में टेस्टिंग की व्यवस्था प्रदान की गई है. मंगलवार से ड्राइव एंड टेस्टिंग सेंटर शुरू हो गए हैं. क्षमता को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे में अधिकतम 2 हजार रजिस्ट्रेशन ही हो सकेंगे. 2 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन होने पर शेष को अगले दिन का समय दिया जाएगा. यहां 700 रुपये के शुल्क में सुरक्षित तरीके से कोविड टेस्ट हो रहे हैं. निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने ड्राइव थ्रू टेस्टिंग फेसिलिट की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी है.

Read More : अब फेबीफ्लू टैबलेट से भरा कार्टून हुआ चोरी, फेफड़े में कोरोना इन्फेक्शन के इलाज में आती है काम, पुलिस जांच में जुटी