रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर प्रवास के दौरान युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश का पहला माॅडल कैरियर सेन्टर का शुभारंभ किया। माॅडल कैरियर के शुभारंभ कार्यक्रम में उच्च शिक्षा उमेश पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह उपस्थिति थे।

बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्थापित किए गए माॅडल कैरियर सेन्टर की स्थापना का उद्देश्य जिले के शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरुप कैरियर परामर्श प्रदान कर देश के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योंगो में रोजगार प्रदाय किया जाना है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि आगामी तीन वर्षों में जिले के 05 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सेन्टर की स्थापना जिला प्रशासन और काॅन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन इंडस्ट्री की पहल पर की गई है।