राकेश चतुर्वेदी,भोपाल. कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने अच्छी पहल की है. प्रदेश सरकार ने नवाचार के तहत प्रशासन अकादमी को अनूठा कोविड सेंटर बनाया है. इस पर काम भी शुरू हो गया है. यहां भर्ती मरीजों को मनोवैज्ञानिक तरीके से उपचार कर उनका मॅारल बूस्ट किया जाएगा. ऐसे मरीज डिस्चार्ज होने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों को भी कोरोना के खौफ को कम करने में मदद करेंगे।

सरकार द्वारा यहां भर्ती मरीजों को वीडियो के जरिए कोरोना से बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं कोविड सेंटर में मरीजों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग भी की जाएगी। इसके तहत कोरोना का डर कम करने और कोरोना को हराने के टिप्स बताए जाएंगे.

अन्य लोगों को करेंगे जागरूक
वीडियो काउसलिंग से ठीक होने के बाद मरीज अन्य लोगों को भी कोरोना को लेकर जागरूक करेंगे. इस प्रयोग से लोगों के मन में जो डर बैठ गया उसे निकालने में मदद मिलेगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर भयभीत होकर कई मरीजों की इम्युनिटी पावर कम हो जाती है. एक जानकारी के मुताबिक ऐसे लोगों की मौत बीमारी से कम बल्कि भय से ज्यादा हो जाती है.

दूसरे जिलों में खोलने की तैयारी
प्रशासन अकादमी में 290 बिस्तरों का कोविड सेंटर शुरू किया गया है. राजधानी भोपाल के बाद दूसरे जिलों में भी इस तरह का कोविड सेंटर खोलने की तैयारी है.

Raed More : अच्छी खबर : एमपी को आज मिलेंगे 2 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, सरकार ने दिया एक लाख डोज का नया आर्डर