Rajasthan News: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन आज अजमेर पहुंच चुकी है। बता दे कि 28 मार्च से ट्रायल के बाद यह ट्रेन अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई के कोच फैक्ट्री से आज सुबह करीब 7.30 बजे अजमेर पहुंची। इसे फिलहाल अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ा किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन गुरुवार रात चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से अजमेर के लिए रवाना हुई थी। इसे आज शाम तक अजमेर जंक्शन पहुंचना था। मगर यह ट्रेन आज समय से पहले ही अजमेर पहुंच गई है। वंदे भारत के शुरू होने से अजमेर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय में तय किया जा सकेगा।
ऐसी जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने के पहले वीक में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रदेशवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। ट्रायल पूरा होने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में यह ट्रेन अजमेर-दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन शुरुआत में 74 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। उसके बाद इसकी रफ्तार में बढ़ोतरी की जाएगी।
बता दें कि गुरुवार को रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन शाम 6.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 6.45 बजे गुरुग्राम, 7.35 बजे रेवाड़ी, रात 8.25 बजे अलवर, 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस बीच चार स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। इनमें गुरुग्राम (गुड़गांव), रेवाड़ी, अलवर और जयपुर शामिल हैं।
अजमेर से वापसी में यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे अजमेर से रवाना होकर सुबह 7.55 बजे जयपुर, 9.41 बजे अलवर, 10.48 बजे रेवाड़ी, 11.25 बजे गुरुग्राम और दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 442 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। लेकिन, हर सप्ताह बुधवार के दिन ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प : 122 करोड़ रुपये आएगी लागत, 2025 तक बनकर होगा तैयार
- Khajuraho International Film Festival: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, एक्टर रोहिताश गौर 11 दिसंबर को पहुंचेंगे खजुराहो, हॉलीवुड के फेमस राइटर-डायरेक्टर भी करेंगे शिरकत
- एक हफ्ते से हड़ताल पर बैठे रशियन नागरिक ने इंदौर वासियों से लगाई मदद की गुहार, सोशल मीडिया पर वायरल किया मैसेज, कहा- पुलिस ने भी नहीं ली कोई सुध
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, प्रदेश के 6 जिलों में ACB की रेड, 83 नए चिकित्सा अधिकारियों की हुई संविदा नियुक्ति, प्रदेश के कई हिस्सों में दिखा फेंगल तूफान का असर…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॅार्ड, सरकार का भरा खजाना, 2 लाख करोड़ की हुई आमदनी