Rajasthan News: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन आज अजमेर पहुंच चुकी है। बता दे कि 28 मार्च से ट्रायल के बाद यह ट्रेन अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई के कोच फैक्ट्री से आज सुबह करीब 7.30 बजे अजमेर पहुंची। इसे फिलहाल अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ा किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन गुरुवार रात चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से अजमेर के लिए रवाना हुई थी। इसे आज शाम तक अजमेर जंक्शन पहुंचना था। मगर यह ट्रेन आज समय से पहले ही अजमेर पहुंच गई है। वंदे भारत के शुरू होने से अजमेर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय में तय किया जा सकेगा।
ऐसी जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने के पहले वीक में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रदेशवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। ट्रायल पूरा होने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में यह ट्रेन अजमेर-दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन शुरुआत में 74 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। उसके बाद इसकी रफ्तार में बढ़ोतरी की जाएगी।
बता दें कि गुरुवार को रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन शाम 6.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 6.45 बजे गुरुग्राम, 7.35 बजे रेवाड़ी, रात 8.25 बजे अलवर, 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस बीच चार स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। इनमें गुरुग्राम (गुड़गांव), रेवाड़ी, अलवर और जयपुर शामिल हैं।
अजमेर से वापसी में यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे अजमेर से रवाना होकर सुबह 7.55 बजे जयपुर, 9.41 बजे अलवर, 10.48 बजे रेवाड़ी, 11.25 बजे गुरुग्राम और दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 442 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। लेकिन, हर सप्ताह बुधवार के दिन ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: नागौर के खींवसर में मिले लाइमस्टोन के 365.27 हैक्टेयर में 163.77 मिलियन टन नए भण्डार
- चलती ट्रेन में महिला सिपाही से की गई थी छेड़छाड़; विरोध पर सिपाही के पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने किया एनकाउंटर
- ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत
- अचानक रेलिंग टूटने से विदेशी महिला टूरिस्ट की मौत, जख्मी हालत में घंटाभर तड़फती रही फ्रांस की पर्यटक
- Rajasthan News: डिजिटल एजुकेशन नवाचारों पर सभी स्कूलों से दो दिन होगा विशेष संवाद, आज यूट्यूब पर तीन घंटे का लाइव सेशन