नई दिल्ली। राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड की कीमत में 25 प्रतिशत तक कम करने का फैसला लिया है. सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने रेट कम करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए कोविशील्ड की कीमत 300 रुपए कर दिया गया है.

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए कोविशील्ड की कीमत 400 रुपए से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज कर दिया गया है. यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा. इससे हजारों करोड़ रुपए के राज्य के फंड को बचाया जा सकेगा. इससे तेजी से टीकाकरण होगा. अनगिनत लोगों की जान बचेंगी.

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को 70 प्रतिशत तक प्रभावी बताया गया है, लेकिन ये 90 प्रतिशत से भी ज्यादा असरदार हो सकती है. देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. जिससे कोरोना को जल्द से जल्द मात दिया जा सके. क्योंकि कई देश वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना को हराने में सफल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: ये है ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम, जवाब सुनते ही खुशी से झूम उठे फैंस

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण भयावह रूप ले चुका है. संक्रमण की रफ्तार से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. भारत अब तक महामारी में अपने सबसे कठिन क्षण से गुजर रहा है. रोजाना कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड उछाल देखा जा रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में भारत में जानलेवा वायरस की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पिछले करीब एक हफ्ते से लगातार देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. बिगड़ते हालातों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें चिंतित हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack