अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात एक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक हितेश्वर भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके कमर के नीचे के हिस्से में कांच की बोतल फूटने से गहरी चोट आई है। युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर अब कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पर आदिवासी युवक से मारपीट और अत्याचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महात्मा गांधी के चित्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे, प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर प्रशासन को आवेदन सौंपा।


युवक का आरोप – TI ने पीछे से मारी लात
पीड़ित हितेश्वर भट्ट ने बताया कि वह रात 9 बजे रिसदा रोड में दुकान में सिगरेट पीते खड़ा था और पैंट के पिछले हिस्से में शराब की छोटी शीशी रखी थी। इसी दौरान वहां पर कोतवाली थाना प्रभारी व टीम पहुंची, जिसे देखकर लोग भागने लगे। इतने में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने मेरे कमर के निचले हिस्से में पीछे से लात मारी, जिससे पीछे रखी शराब की बोतल फूट गई और शरीर में घुस गई। तब मेरे दोस्तों ने मुझे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां 14 टांके लगे हैं। मैं कार्रवाई चाहता हूं।

पुलिस का बयान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी दरमियान कल कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रिसदा रोड में शराब पीने-पिलाने का काम हो रहा था। जिसे देखकर पुलिस द्वारा दौड़ाया गया, जिसमें पीड़ित हितेश्वर भट्ट, जो कि अपने पैंट के पिछले हिस्से में शराब की बोतल रखे था, वह फूट गया, जिससे चोट पहुंची है। जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, खतरे से बाहर है। आगे प्रार्थी की जैसी शिकायत होगी, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित की मां रानी भट्ट ने कहा कि उसका लड़का दुकान में खड़ा था। इसी दौरान पुलिस आ गई और मारपीट कर दी, जिससे बेटे को काफी चोट आई है। अभी आवेदन दे रहे हैं और मामले में कार्रवाई चाह रहे हैं।
जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे ने कहा कि आदिवासी युवक के साथ पुलिस अत्याचार कर रही है। मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई है। यहां के थाना प्रभारी अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। उन पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा ने बताया कि पीड़ित हितेश्वर भट्ट के कमर के नीचले हिस्से में चोट आई है इलाज किया जा रहा है। अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
बता दें कि जिले में मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है तथा जहां की घटना है वहां अक्सर शराब पिलाई जाती है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। पुलिस को देखकर वहां खड़े लोग भागने लगे, इसी दौरान हितेश्वर भट्ट भी था जिसे चोट लगी है। आपको यह भी बता दें कि कोतवाली थाना प्रभारी बलौदाबाजार-10 जून आगजनी की घटना के बाद लगातार कार्रवाई किए हैं, जिससे वे हिट लिस्ट में हैं। देखना अब यह होगा कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें