लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. सूरेगांव थाना प्रभारी और पुलिस अपनी लाठी के दम पर अपनी मर्जी से बेगुनाह को गुनाहगार बना अवैध उगाही कर रिपोर्ट बना रहे. यह हम नहीं बल्कि थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पीड़ित और उनके परिजनों का आरोप है.

पीड़ित टूमन लाल साहू ने बताया कि, वह खपराभाट्ट निवासी युगल किशोर कश्यप के यहां जेसीबी ट्रैक्टर से जुड़े ठेकेदारी का काम संभालता है. वहीं ठेकेदारी का काम होने के चलते सुरेगांव थाना प्रभारी अमित तिवारी बीते 2 सालों से हर माह 10 हजार की अवैध उगाही करते थे. जिन्हें दो माह से पैसे नहीं देने पर उन्हें थाना बुलाकर मारपीट करते हुए जेब में रखे 8 हजार 700 को छीन लिया. वहीं पीड़ित औऱ मालिक को 4 पेटी शराब और गांजा के झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग की.

इतना ही नहीं पीड़ित ने आगे बताया कि, मारपीट से कमर के पीछे हिस्से में खून का धब्बा बन गया और हाथ का नश दबने के साथ हड्डी फ्रेक्चर हो गई, जिनका इलाज दुर्ग के निजी अस्पताल में 10 दिनों तक भर्ती रहकर कराने के बाद गांव लौट थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीते 4 दिनों से उप तहसील कार्यालय देवरी के सामने परिजनों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव की माने तो सुरेगांव थाना प्रभारी ने दिनेश कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ सट्टा की कार्रवाई की थी. जिसके बयान में टूमन साहू खाईवाल होने और उनके लिए लिखने की बात सामने आई थी, जिसके बाद शिकायत की है. बहरहाल उनकी शिकायत पर बालोद एसडीओपी से जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.