दिल्ली। देश के सभी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर इन दिनों अपनी मांगों को लेकर बांह में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। ये इनका विरोध जताने का तरीका है।
दरअसल, आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी स्टेशनों पर काम कर रहे स्टेशन मास्टर्स ने प्रधानमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित पोस्टकार्ड भेजा। इसके साथ ही सरकार से अपना सांकेतिक विरोध जताते हुए इन सभी स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर्स द्वारा अपनी अपनी शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान काला फीता लगा कर विरोध दर्ज कराया गया। खास बात ये है कि इन सभी स्टेशन मास्टर्स ने अपनी ड्यूटी भी पूरी की।
देश के सभी स्टेशन मास्टर यह कार्यक्रम आगामी 15 जून तक जारी रखेंगे। 15 जून को सभी आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर्स उपवास रख कर अपनी ड्यूटी करेंगे। इनकी मांग है कि सरकार इनको फ्रीज किया हुआ डीए वापस करे, सभी ओपन लाइन स्टाफ जैसे स्टेशन मास्टर्स को अन्य विभाग की तरह कोविड 19 से सुरक्षात्मक कवर हेतु बीमा कवर प्रदान करे और मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को वापस ले। इन मांगों के कारण ही स्टेशन मास्टर विरोध जता रहे हैं।