रायबरेली. शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने वाले रेलवे स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ ट्रेन के टिकट में की जा रही धांधली को लेकर रेलवे स्टेशन के ही कर्मचारी ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को लिखित शिकायत पत्र दिया है. जिसमें अधीक्षक पर अनाधिकृत रूप से तत्काल टिकट जारी किए जाने के संबंध में कार्रवाई की मांग की गई है.
रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के कर्मचारी राजेंद्र कुमार पांडेय मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक उत्तर रेलवे रायबरेली ने बताया कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक अक्सर अपने जान पहचान वालों को लाभ पहुंचाने के लिए तत्काल के टिकट बनवाया करते हैं. वहीं रमेश यादव तत्कालीन सीईआरएस रायबरेली के द्वारा अचानक बीमार हो जाने के कारण समस्त कार्यभार कार्य संचालन का कार्य हमारे द्वारा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे
स्टेशन अधीक्षक रायबरेली द्वारा हमारे ऊपर नियम विरुद्ध कार्य प्रणाली अपनाकर तत्काल टिकट बनवाने का दबाव बनाया जाता है. हमने स्पष्ट रूप से नियम विरुद्ध कार्य करने से मना किया तो स्टेशन अधीक्षक ने नियम कानून को ताक पर रखकर पूछताछ में कार्यरत कर्मचारी मीना वर्मा आरएस 2 को बुलाकर आरक्षण खिड़की में नियम विरुद्ध तत्काल टिकट जारी करके अपना स्वार्थ सिद्ध किया.
गंदे शब्दों का इस्तमाल करने का आरोप
जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी गई. शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार पांडेय ने कहा है कि 7 दिसंबर को भी मामले में शिकायत पत्र दिया गया था. जिसमें स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई थी. जिससे कि आरक्षण कार्यालय सामान्य रूप से संचालित किया जा सके. स्टेशन अधीक्षक पर गंदे शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें