जशपुर।  दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 20 लाख की स्वीकृति है. यह प्रतिमाएं जशपुर और कुनकुरी में  स्थापित की जाएंगी जिसती लागत 10-10 लाख रुपए होगी।
इससे पहले शासन ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय बदल दिया था. जिसके बाद वहां काफी आक्रोश था. लल्लूराम डॉट कॉम ने इसे प्रमुखता से उठाया और शासन को अपनी खबर से वहां की जनभावनाओं से अवगत कराया. जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने दखल देकर जूदेव की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया.
इस दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राशि की स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को प्रतिमा स्थापित करने की कार्रवाई तेज करने का निर्दश दिए.
भाजपा जशपुर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय से  बुधवार को सीएम डॉ. रमन सिंह से मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान सीएम ने कुनकुरी और जशपुर में स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 10 -10 लाख रूपए स्वीकृत किए.
उन्होंने बताया कि जशपुर में स्टेडियम चौक के पास प्रतिमा लगाने की बात चल रही है जबकि कुनकुरी का अब तक जगह तय नहीं हो पाया है. दो  दिन बाद केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का दौरा प्रस्तावित है, जिसमें स्थल चयन किया जाएगा.