रायपुर. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के दौरे पर हैं. कांसाबेल भ्रमण के दौरान सीएम बघेल को संतोषी स्वसहायता समूह की सदस्य लक्ष्मी और सिमरन ने उन्हें गोबर से बनी गणेशजी की प्रतिमा भेंट की. इसके अलावा समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए धूपबत्ती स्टैंड भी मुख्यमंत्री को दिए.
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की कला कौशल की प्रशंसा की. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि हम लोग गोबर से बनी कलाकृतियां बनाते हैं और इन कलाकृतियों को सी-मार्ट में बेचते हैं. 8 महीने में अब तक 42 हजार रुपए की सामग्री बेच चुके हैं. सीमार्ट के आरंभ किए जाने से अब बाजार की चिंता दूर हो गई है. जैसे ही सामान खत्म होने की सूचना सी-मार्ट के अधिकारियों द्वारा दी जाती है, हम वहां पर स्टॉक पहुंचा देते हैं.
गोधन से जुड़े अन्य उत्पाद भी बनाएंगे
महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि गोधन की सुंदर कलाकृतियों के निर्माण से धीरे-धीरे उनका हुनर और अधिक निखर रहा है. हुनर के निखरने से इस बात की उम्मीद है कि भविष्य में और भी लाभ हो सकता है. इसके साथ ही वह गोधन से जुड़े अन्य उत्पाद भी बनाएंगे, ताकि उनकी आय निरंतर बढ़ सके.
सी-मार्ट से महिला समूहों को हो रहा फायदा
लक्ष्मी ने बताया कि हमारे गौठान में अनेक आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और कोशिश होती है कि हर समूह अलग तरह के उत्पाद बनाएं, जिनकी स्थानीय बाजार में अच्छी मांग हो. पहले भी हमारे उत्पाद बिक जाते थे, लेकिन इन्हें बेचने के लिए हमें काफी समय देना पड़ता था. अब शासन ने सी-मार्ट आरंभ कर दिया है. इससे हमारे उपभोक्ताओं को भी आसानी हुई है और हमें भी आसानी हुई है. अब जो हमें समय मिल रहा है उससे हम अन्य आजीविकामूलक गतिविधियां भी आरंभ कर सकते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक